उत्तर प्रदेश

रायबरेली: घर में छिपे थे दो जमाती, मुकदमा दर्ज, 17 और लोग क्वारंटीन

Ashutosh Gupta, Raebareli: दक्षिणी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज जमात में शामिल होने के बाद एक धार्मिक स्थल के बगल स्थित घर में छुपे दो जमातियों के खिलाफ नसीराबाद थाने में एफआईआर हुई है। पुलिस ने दोनों जमातियों को पकड़कर क्वारंटीन भी करवा दिया है। क्वारंटीन कराए गए जमातियों समेत 17 लोगों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे गए हैं। जांच में 11 और लोगों में कोरोना नहीं पाया गया है। सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गई हैं।

नसीराबाद थाना क्षेत्र के मोमिनपुरा के दो लोग दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने केे लिए गए थे। पुलिस के मुताबिक दोनों लोग दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज जमात में शामिल होने के बाद आंध्र प्रदेश के अनंतपुर क्षेत्र के कदरी कस्बे में भी रुके थे। मार्च महीने में वापस आ गए। गुरुवार सुबह सूचना मिलते ही एसओ नसीराबाद रवींद्र कुमार सोनकर की टीम ने छापा मारा तो दोनों लोग वहीं मिले। पूछताछ के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलवाकर दोनों को क्वारंटीन सेंटर में भेजवा दिया गया।


मामले में उप निरीक्षक जिब्राइल खां ने दोनों जमातियों के खिलाफ नसीराबाद थाने में धारा 188, 269, 270 व राष्ट्रीय आपदा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। नसीराबाद एसओ रवींद्र कुमार सोनकर ने बताया कि कस्बे के दो लोगों का मरकज में शामिल होने की सूचना मस्जिद के पास घर से दोनों को पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही जांच व इलाज के लिए क्वारंटीन सेंटर में भेजवा दिया गया है।


दोनों जमातियों समेत 17 और लोगों को क्वारंटीन में रखने के साथ ही जांच के लिए सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे गए हैं। इसके अलावा 11 और लोगों की जांच रिपोर्ट आ गई है। सभी लोगों में कोरोना नहीं पाया गया है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *