नागार्जुन अग्रहरि की रिपोर्ट: नेटवर्क समस्या के चलते बैंक ऑफ् बड़ौदा डीह शाखा के उपभोक्ताओं को नाना प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ रहा वह लगातार दो महीने से। आये दिन कनेक्विटी फेल रहती है। जिसके कारण सारी बैंकिग व्यवस्था प्रभावित रहती है। गर्मी में उपभोक्ता बड़ी देर तक लाइन में खड़े रहते हैं। मगर नेटवर्क सही नहीं नहीं होता है।
नेटवर्क ध्वस्त, बैंककर्मी मस्त
नेटवर्क की दिक्कत अलग उस पर अधिकारियों की मनमानी से ग्राहक सारे परेशान हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत होती है छात्रों को और महिलाओं को जो दिन भर नेटवर्क सही होने के इंतजार में खड़े रहते हैं। बैंक में रोज नेटवर्क प्रॉब्लम कैश रोज कुछ न कुछ प्रॉब्लम लगा ही रहता है। मैनेजर से बात करने पर रटा रटाया जवाब मिलता है कि ऊपर सूचित कर रखा।
ग्राहकों का आरोप है कि यह जवाब हम 2 महीने से सुन रहे हैं। मगर कोई भी सुधार नहीं हुआ है।