रायबरेली से दीपक सिंह : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को रायबरेली पहुंचा। इसमें चार पूर्व मंत्री समेत पार्टी के छह कद्दावर नेता शामिल रहे। सभी जिला जेल पहुंचे। आदित्य हत्याकांड में आरोपित पूर्व जिलाध्यक्ष समेत सभी 16 लोगों से बारी-बारी मुलाकात की। आदित्य हत्याकांड में सपा का प्रतिनिधि मंडल दूसरी बार रायबरेली आया था। इस बार प्रतिनिधि मंडल में विधायक नरेंद्र वर्मा, डॉ. मनोज कुमार पांडेय, उज्ज्वल रमण सिंह, जगदीश सोनकर और एमएलसी सुनील सिंह साजन शामिल रहे।
जिले के तमाम पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ यह दल जिला जेल पहुंचा। यहां सिर्फ प्रतिनिधि मंडल के नेताओं को ही जेल के अंदर जाने दिया गया। शेष चाहे दल का कोई बड़ा पदाधिकारी हो या नेता, सब बाहर खड़े इंतजार करते रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन खासा सतर्क रहा। गेट से लेकर जेल के प्रवेश द्वार तक सुरक्षा के और भी कड़े बंदोबस्त किए गए थे।
घटना की जानकारी मालूम की
प्रतिनिधि मंडल ने करीब 20 मिनट जेल में मुलाकात के दौरान बिताए। यहां सपा नेता आरपी यादव के अलावा सोमू ढाबा मालिक सुरेश यादव समेत पकड़े गए सभी आरोपितों से मुलाकात की। पार्टी नेताओं ने जाना कि आखिर हुआ क्या था।