आशुतोष गुप्ता, रायबरेली: कोरोना महामारी में निस्वार्थ भाव से काम करने पर की सराहना कोरोना की जंग में स्वास्थ्य कर्मचारियों,पुलिस के साथ ही स्वयं सेवक संगठनों और संस्थाएं महामारी के वक्त में सच्चे नायको की तरह सामने आकर समाज के प्रति अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे ही रायबरेली जिले के एक नायक राजेंद्र वैश्य और उनकी टीम के समर्पण भाव को देखते हुए राज्य सभा टीवी के एंकर फ्रैंक पिएरा ने ना सिर्फ शुभकामनाऐं भेजी बल्कि संस्था को आर्थिक सहयोग भी दिया।
फ्रैंक ने एक वीडियो संदेश के जरिए रायबरेली में कोरोना महामारी में ज़रूरतमंद लोगों की निस्वार्थ भाव से राशन एवं मास्क वितरण करने की सेवा को लेकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह पृथ्वी संरक्षण टीम और उसके संस्थापक राजेंद्र वैश्य की कोटि कोटि तारीफ़ करते हुए शुभकामना दी है। आपको बता दें कि लॉकडाउन के शुरूवाती दिनों से ही राजेंद्र वैश्य के नेतृत्व में पृथ्वी संरक्षण ज़रूरतमंद लोगों को राशन, मास्क एवं दवाएँ वितरित कर रहे हैं।
संस्था के मुखिया राजेंद्र वैश्य के नेतृत्व में बहुत सारे स्वयं सेवी एकजुट होकर मनुष्यता की सेवा कर रहे हैं। संस्था में जेपी सिंह, शक्तिमान वैश्य, आशुतोष गुप्ता, राजेश द्विवेदी, विवेकानंद, कीर्तिमान, अंकुर, आयुष्मान, कात्यायनी, प्रशांत शर्मा, प्रवेश गुप्ता, गौरव गुप्ता, अतुल गुप्ता और अनेक लोग निस्वार्थ भाव से ज़रूरतमंदो की सेवा कर रहे हैं।