राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक किसान की खुदकुशी के बाद सवाल उठ रहे है। बताया जा रहा है कि किसान पर करीब सवा लाख रुपये का कर्ज था। किसान ने सूइसाइड से पहले बनाए गए एक विडियो में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डेप्युटी सीएम सचिन पायलट को जिम्मेदार ठहराया है। सोशल मीडिया पर किसान का विडियो वायरल हो रहा है। इस बीच पूरे मामले को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है।
डेप्युटी सीएम सचिन पायलट ने किसान की खुदकुशी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। किसान की खुदकुशी दुखद है। अब तक मुझे जो भी जानकारी मिली है, उसके मुताबिक किसान पर शायद कर्ज नहीं था। राजस्थान सरकार प्रदेश के किसानों के बेहतर भविष्य के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’
45 वर्षीय किसान सोहनलाल ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया कि उसने चुनाव के समय किया गया कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया। सोहनलाल ने कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहे हैं और मेरे घर-परिवार का ध्यान रखना। रविवार को सोहन लाल का लाइव विडियो देखकर कई लोगों को शक हुआ कि वह आत्महत्या कर सकते हैं। कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए उनके घर की ओर भागे। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सोहन लाल ने विडियो बनाने से पहले ही कथित रूप से जहर खा लिया था, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।