National Bureau, TFN: कांग्रेस ने कोरोना संकट में देश के सभी वर्गों का ख्याल रखने में केंद्र सरकार की नाकामी पर एक बार फिर मोदी सरकार को झिंझोड़ा है। कांग्रेस ने एक के बाद एक लगातार सवाल दागकर सरकार के कई गरीब विरोधी और असंवेदनशील फैसलों पर सवाल खड़ा किया है। कांग्रेस ने सबसे पहले कोरोना संकट में देश की बड़ी आबादी के सामने पैदा खाने के संकट के वक्त सरकार द्वारा चावल से सैनेटाइजर बनाने की अनुमति देने पर सवाल खड़े किए हैं।
कांग्रेस ने एक ट्वीट में कहा कि एक तरफ तो देश में भुखमरी से गरीब जनता परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सरकार चावलों का उपयोग सैनिटाइजर बनाने में करने जा रही है। गरीब परिवारों को राशन मुहैया करवाने में विफल रहने वाली बीजेपी सरकार का ये कदम गरीब विरोधी है। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सरकार के इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी।
कोरोना वायरस से पूरे देश की अर्थव्यवस्था के सामने आई संकट को लेकर कांग्रेस ने एक ट्वीट में कहा कि विश्व के सभी देशों ने जीडीपी को आधार बनाकर जीडीपी का कुछ प्रतिशत हिस्सा प्रोत्साहन पैकेज के रूप में रखा है। इस संकट की घड़ी में विश्व के सभी देशों ने अपने उस प्रोत्साहन पैकेज में वृद्धि की है लेकिन बीजेपी सरकार ने अब तक प्रोत्साहन पैकेज में कोई भी वृद्धि नहीं की है।