देश

मैं था, मैं हूँ और मैं ही रहूँगा, मुमकिन हो तो लौट आना दोस्त…

Mumbai Bureau, TFN: दुनियाभर के फिल्म जगत के लिए बुधवार 29 अप्रैल 2020 का दिन एक काला अध्याय बनकर आया जब खबर आई कि मशहूर ऐक्टर इरफान खान का निधन हो गया। पूरी दुनिया में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर इरफान पिछले 2 सालों से कैंसर से जूझ रहे थे।

अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का ट्रेलर रिलीज होने से पहले इरफान खान ने दिल को छूने वाला एक वॉइस मेसेज जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था, ‘मैं आज आपके बीच हूं भी और नहीं भी… ‘ यह बात अब सच हो चुकी है। इमरान खान आज वाकई हमारे बीच नहीं हैं और हैं भी। कैंसर से लड़ते हुए वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में जिंदगी की जंग हार चुके हैं लेकिन फैंस और चाहने वालों के दिलों में याद बनकर हमेशा जिंदा रहेंगे। उन्होंने इस वॉइस नोट में उन्होंने बताया था कि यह फिल्म उनके लिए कितनी खास है। यह वॉइस नोट सुनकर उस वक्त भी उनके फैंस उस वक्त रो पड़े थे और आज भी शायद ही कोई अपने आंसू रोक पाए।

इरफान ने इस वॉइस नोट में कहा था कि फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ उनके लिए बहुत खास है। उनकी दिली ख्वाहिश थी कि इसे उतने ही प्यार से प्रमोट करें जितने प्यार से इसे बनाया है। उन्होंने बताया था कि उनके अंदर कुछ अनवॉन्टेड मेहमान बैठे हैं। उन्होंने पॉजिटिविटी का मेसेज भी दिया था। देखें क्या बोले थे इरफान…

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *