बिहार: बिहार मे सुशासन का नारा पीछे रह गया है और गुंडाराज आगे आ गया है। इसकी नजीर बेगुसराय में देखने को मिली और बेगूसराय में अपराध की घटनाएं लगातार बढ रही हैं। पिछले पिछले 3-4 दिनों में एक के बाद एक अपराध की घटनाएं ये बता रही हैं कि अपराधी यहां बेखौफ हो गए हैं। बेगूसराय में एक फेरीवाले को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गई है, क्योंकि वह अल्पसंख्यक समुदाय से था। अपराधी ने पहले उससे उसका नाम पूछा और फिर गाली देते हुए कहा कि तुम यहां क्या कर रहे हो? तुम्हें तो पाकिस्तान में रहना चाहिए।
घटना चेरिया-बरियारपुर के थाना क्षेत्र के कुभी गांव की है। घायल ने बताया कि वह गांव में बाइक से फेरी कर अपना सामान बेच रहा था कि तभी शराब के नशे में राजीव यादव नाम के एक शख्स ने रोककर उसका नाम पूछा और जब उसने अपना नाम बताया तो उसने गाली देते हुए कि वह यहां क्या कर रहा है। उसे तो पाकिस्तान में जाना चाहिए।
पीड़ित ने बताया, ” उसने मुझसे मेरा नाम पूछा तो हम नाम बताए कासिम। तो उन्होंने कहा तुम्हें तो पाकिस्तान में रहना चाहिए और इसी बात पर गोली मार दिया। कासिम ने बताया कि वो शराब पिये हुआ था।”