मुंबई: महाराष्ट्र में महीने भर से जारी सियासी उठापटक पर अब विराम लग गया है। कांग्रेस और एनसीपी के सहयोग से उद्धव ठाकरे गुरूवार को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वहीं मंत्री पद को लेकर मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी की बैठक चल रही है। सूत्रों के मुताबिक शिवसेना को मुख्यमंत्री पद के अलावा 15 मंत्री, एनसीपी को उपमुख्यमंत्री का पद और 13 मंत्री, जबकि कांग्रेस के को विधानसभा अध्यक्ष और 13 मंत्री पद पर सहमती बनी है।
महाराष्ट्र विकास अघाड़ी कि इस बैठक में एनसीपी की तरफ से शरद पवार, अजित पवार, सुप्रिया सुले, शिवसेना की तरफ से उद्धव ठाकरे, संजय राउत और कांग्रेस की तरफ से अशोक चव्हाण, अहमद पटेल, मौजूद है।
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री के अलावा शिवसेना के 15 मंत्री, एनसीपी के पास उपमुख्यमंत्री का पद और 13 अन्य मंत्री, जबकि कांग्रेस के पास विधानसभा अध्यक्ष और 13 मंत्री पद होगा।
महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार उद्धव ठाकरे कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के विधायकों की बैठक के लिए वाईबी चव्हाण केंद्र में पहुंचे है। वह कल राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के सभी मुख्मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा एमके स्टालिन, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल को भी बुलावा भेजा गया है।
कोर्ट की आपत्ति
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का शपथ ग्रहण समारोह शिवाजी पार्क में होने वाला है। इसको लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह सुरक्षा की दृष्टि से चिंता का सवाल है। जस्टिस एस सी धर्माधिकारी और आर आई चागला की एक खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि सार्वजनिक मैदान पर इस तरह के समारोह आयोजित करना एक नियमित परंपरा नहीं बननी चाहिए। इसके बाद हर कोई ऐसे समारोहों के लिए मैदान का उपयोग करना चाहेगा।