Ajay Singh, MP Bureau: मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपनी टीम में आधा दर्जन चेहरों को शामिल कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इन चेहरों को लेकर एक दो दिन में फैसला कर लिया जाएगा। मंत्रिमंडल में किसे लिया जाए और किसे नहीं इसको लेकर पार्टी व हाईकमान स्तर पर मंथन का दौर जारी है। मिल रहे संकेतों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाने के बाद भाजपा ने तय किया है कि मुख्यमंत्री की मदद के लिए एक छोटा मंत्रिमंडल गठित कर लिया जाए। लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने से सर्वाधिक निराशा उन विधायकों में हैं, जो मंत्री पद के दावेदार बने हुए हैं। इसके बाद से ही मुख्यमंत्री पर सियासी दबाव बनाया जा रहा है।
हर वर्ग से एक प्रतिनिधि रखने पर मंथन
भाजपा संगठन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इसी हफ्ते 20 अप्रैल के पहले बहुत सादगी और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए नए मंत्रिमंडल का गठन कर लिया जाएगा। कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित चेहरों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगातार विचार-विमर्श किया जा रहा है। संगठन सूत्रों की माने तो फिलहाल इसमें पांच से सात मंत्रियों को ही रखा जाएगा। इसके लिए सिंधिया खेमे से एकमात्र नाम तुलसी सिलावट का बताया जा रहा है। बाकी वरिष्ठता के आधार पर हर वर्ग से एक प्रतिनिधि रखने पर मंथन किया जा रहा है। संभावना है कि नाम फाइनल करने से पहले हाईकमान से दिल्ली में एक बैठक भी हो सकती है। गौरतलब है कि 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद माना जा रहा था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही कैबिनेट का गठन होगा।