Pankaj Pandey, Raebareli: PM मोदी ने कहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए सबको संगठित होना पड़ेगा। अकेले सरकार और प्रसाशन इस आपदा से नहीं लड़ सकता है। सबकी अपनी भूमिका है। कोरोना की जंग में स्वास्थ्य कर्मचारियों,पुलिस के साथ ही स्वयं सेवक संगठनों और संस्थाएं महामारी के वक्त में सच्चे नायको की तरह सामने आकर समाज के प्रति अपना योगदान दे रहे हैं।
रायबरेली डलमऊ में लॉक डाउन के बाद से ज़रूरतमंदों की सेवा में लगी पृथ्वी संरक्षण संस्था के काम की हर जगह तारीफ हो रही है। वॉशिंगटन डीसी, रशिया, तेहरान, ब्रुसेल्स, यूरोपियन यूनियन, ढाका इत्यादि कई देशों में भारत सरकार के राजदूत एवं PMO की विदेश मामलों की काउंसिल के सदस्य अशोक सज्जनहर ने संस्था के काम की प्रशंसा करते हुए टीम को शुभकामना दी हैं।
संस्था के मुखिया राजेंद्र वैश्य के नेतृत्व में बहुत सारे स्वयं सेवी एकजुट होकर मनुष्यता की सेवा कर रहे हैं। संस्था में जेपी सिंह, अजय शुक्ल, केके यादव, संदीप मिश्रा, विनीत त्रिवेदी, आशुतोष गुप्ता, राजेश द्विवेदी, विवेकानंद, कीर्तिमान, अंकुर, आयुष्मान, कात्यायनी, प्रशांत शर्मा, प्रवेश गुप्ता, गौरव गुप्ता, अतुल गुप्ता और अनेक लोग निस्वार्थ भाव से ज़रूरतमंदो की सेवा कर रहे हैं।