Ashutosh Gupta, The Freedom News, Raebareli : डीएम ने बस स्टॉप चौराहा और नगर पालिका के आश्रय स्थल का रविवार की शाम को निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि बाहर से आने वालों को कोई परेशानी न होने पाए।
डीएम शुभ्रा सक्सेना ने बस स्टॉप पर बाहर से आए लोगों को नगर पालिका द्वारा बनाए गए कोरोना वायरस आपदा अस्थायी आश्रय में जाकर लंच पैकेट व ब्रेड, बिस्कुट बाटे। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का पालन करें। बाहर से आए लोगों को पंजीकरण करने के साथ ही स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके साथ ही उनके रहने का इंतजाम करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट और ईओ को निर्देश दिया।