उत्तर प्रदेश

बदतर व्यवस्था की मिसाल: कानपुर में स्ट्रेचर न मिला तो पिता ने बीमार बेटे को पीठ पर लादा

कानपुर के हैलट अस्पताल का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे। यहां बेटे के इलाज के लिए एक बूढ़े पिता की जद्दोजहद देख हर कोई दंग रह गया।  हर कोई अस्पताल प्रशासन की इस लचर व्यवस्था को कोसता नजर आया। 

कानपुर के हैलट में रोगियों के लिए पर्याप्त व्हील चेयर और स्ट्रेचर की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। एक व्यक्ति रावतपुर से बेेटे को दिखाने के लिए ओपीडी आया था, लेकिन उसे स्ट्रेचर नहीं मिला। मेट्रन से कहा गया फिर भी व्यवस्था नहीं हुई।

बाद में वह बेटे को पीठ पर लाद कर इधर-उधर जांच के लिए घूमता रहा। यह घटना अस्पताल की लचर व्यवस्थाओं की पोल खोल रही है। कहने को तो हैलट अस्पताल बेड के मामलों में एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल है लेकिन यहां अव्यवस्थाओं के कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। 

यहां आने वाले मरीजों व तीमारदारों का यही कहना है कि हैलट हॉस्पिटल की हालत दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही है। पहले भी मरीजों को स्ट्रेचर न मिलने के कई मामले सामने आ चुके हैं।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *