रायबरेली से सुशांत त्रिपाठी: उत्तर प्रदेश में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है, जिससे कई लोगों की जान जा सकती थी। रायबरेली के मुराई बाग में मंगलवार को अचानक लालगंज रोड पर बिजली का खंभा टूट कर गिर गया। जिस समय खंभा टूट कर गिरा उस समय बिजली आ रही थी गनीमत थी कि कोई भी हताहत नहीं हुआ।
विद्युत विभाग की लापरवाही
यह खंबा अचानक नहीं गिरा अगर विद्युत विभाग इस घटना को गंभीरता से लेता तो आज एक घटना ना हो पाती। आपको बताते चलें कि सोमवार शाम को एक ट्रक विद्युत के खंभे से टकरा गया। जिसके बाद मौके पर विद्युत विभाग के जेई राजीव यादव और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को प्रशासन को सौंप दिया गया और कार्यवाही की गई। लेकिन जेई साहब अपनी जिम्मेदारी निभाना भूल गये। उन्होंने उस खंभे को नजरअंदाज कर दिया गया जिस पर ट्रक की ठोकर से दरार पड़ चुकी थी। मंगलवार को यह खंभा एक घर पर जा गिरा। इस जरा सी लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती थी। एक ओर जहां बारिश के मौसम में करंट का खतरा सबसे ज्यादा रहता है उस समय ऐसे ही मौसम में बिजली विभाग का की गैर जिम्मेदाराना कार्य न्याय संगत नहीं है।