देश

प. बंगाल में नमाजी टोपी पहनकर दंगा भड़काते हुए पकड़े गए BJP कार्यकर्ता

The Freedom News, Kolkata: पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता और उसके 5 साथियों को नमाज़ियों वाली टोपी पहनकर ट्रेनों पर पथराव करने के मामले में गिरफ्तार किया है।

टेलीग्राफ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के ये कार्यकर्ता जालीदार टोपी और लुंगी पहन कर ट्रेनों पर पथराव कर रहे थे। स्थानीय निवासियों ने उन्हें चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकते हुए देखा और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

मुर्शिदाबाद के एसपी मुकेश ने कहा कि पश्चिम बंगाल के राधामाधबतला में पकड़े गए युवक का नाम अभिषेक सरकार है, वह 21 साल का है और बीजेपी का सदस्य है। पकड़े जाने के बाद युवकों ने ख़ुद को बचाने के लिए कहा कि उन्होंने टोपी और लुंगी वीडियो शूट करने के लिए पहनी थीं, जिसे वे अपने यूट्यूब चैनल पर डालना चाहते थे। जबकि पड़ताल करने पर पता चला कि उनका कोई यूट्यूब चैनल नहीं है।

ग़ौरतलब है कि बीते कल ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक रैली को संबोधित करते हुए ये दावा किया था कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के लिए नमाज़ियों वाली टोपी खरीद रही है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *