फरहान अहमद की रिपोर्ट: सोनभद्र हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने का मामला गरमा गया है। इसे लेकर एक ओर जहां प्रियंका गांधी धरने पर बैठ गई हैं, वहीं किसान कांग्रेस ने भी देश भर में बीजेपी कार्यालयों के सामने प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि हत्याकांड के पीड़ितों से अस्पताल में मिलने के बाद प्रियंका सोनभद्र के उभ्भा गांव में ग्रामीणों से मिलने जा रही थीं।
प्रियंका को मीरजापुर सीमा के पास नारायणपुर गांव के करीब धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए रोक दिया गया था। इसके बाद प्रशासन ने प्रियंका को हिरासत में लेते हुए उनसे सोनभद्र ना जाने का अनुरोध किया। इस बाबत कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वह शांतिपूर्ण तरीके से पीड़ित परिवारों से मुलाकात करना चाहती थीं लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने हमे रोक लिया। प्रियंका ने कहा, ‘मैं सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने के लिए जाना चाहती थी। मैंने यहां तक कह दिया था कि मेरे साथ केवल 4 लोग ही जाएंगे। हमें अभी भी प्रशासन जाने नहीं दे रहा है।’