दिनेश यादव, नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 85 हजार 546 हो गई है। लॉकडाउन में नरमी के बाद हजारों मजदूर शहरों से पैदल या अन्य साधनों से अपने घर जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि अभी भी प्रवासी मजदूर सड़कों, रेलवे की पटरियों और ट्रकों में देखे जा रहे हैं। अगर कोई मजदूर सड़क पर दिखाई पड़े तो उसे पास के शेल्टर में ले जाएं और उसे खाना-पानी दें। मंत्रालय ने कहा कि उन मजदूरों के लिए ट्रेन और बस की व्यवस्था राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है, जो अपने घर जाना चाहते हैं।
मिजोरम सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी है। हालांकि, अभी पूरा मिजोरम ग्रीन जोन में है। बिहार ने भी केंद्र से अपील की है कि लॉकडाउन इस महीने के अंत तक बढ़ाया जाए। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि अगले 2-3 महीने तक राज्यों की सीमाएं बंद रखी जाएं।
24 घंटे में करीब 3500 नए मरीज मिले
शुक्रवार को महाराष्ट्र में 1576, तमिलनाडु में 434, दिल्ली में 425, गुजरात में 340, राजस्थान में 154, मध्यप्रदेश में 169, आंध्रप्रदेश में 102, प. बंगाल में 84, बिहार में 19, हरियाणा में 36, केरल में 16 समेत 3718 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने दावा किया है कि हैदराबाद के 4 जोन को छोड़कर राज्य कोरोना से मुक्त हो चुका है। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 81 हजार 970 संक्रमित हैं। 51 हजार 401 का इलाज चल रहा है। 27 हजार 920 ठीक हो चुके हैं, जबकि 2649 की मौत हुई है।
79% संक्रमित देश के 30 नगरीय निकायों में
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि देश में संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़कर 34.06% हो गया। लॉकडाउन के बाद केस के दोगुना होने की दर 3.4 दिन बढ़ गई। पिछले हफ्ते यह 12.9 दिन थी। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोरोना से मृत्यु दर 6.92% है, भारत में यह 3.23% है। कुल संक्रमितों में से 79% देश के 30 नगरीय निकायों में हैं। सिर्फ 2% मरीज यानी 1559 ही आईसीयू में हैं।
नीट परीक्षा के लिए छात्रों को राहत
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने छात्रों को नीट परीक्षा के फॉर्म में गलतियां सुधारने और अपने घर के करीब परीक्षा केंद्र चुनने के लिए 31 मई तक का मौका दिया है।