नई दिल्ली: भाद्रपद स्नान दान पूर्णिमासी एवं पितृपक्ष प्रतिपदा दिन शनिवार को निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी प्रज्ञानानंद जी गिरी महाराज का चातुर्मास विश्रांति महोत्सव का आयोजन समपन्न हुआ। समारोह में निरंजन अखाड़ा के दो सौ से भी अधिक संतो , विभिन्न पीठो के 16 पीठाधीश्वरो व 7 साध्वीयों ने हिस्सा लिया।
समारोह में भारत सरकार के इस्पात राज्यमंत्री फग्गनसिह कुलस्ते, आम आदमी पार्टी के संसद संजय सिह, बिहार के सासंद ओमप्रकाश यादव सहित देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे विभिन्न राजनीतिक दलो के राजनेताओ की उपस्थिति मे चातुर्मास विश्रांति समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में चंद्रयान के प्रक्षेपण एवं प्रकृति के संरक्षण आधारित विषय पर संत समाज की संगोष्ठी भी हुई। कार्यक्रम के प्रारंभिक काल मे पूजन संतो ओर महामण्डलेश्वर ने विषय आधारित संदेश संचेतना का व्याख्यान उपरांत प्रसाद वितरण कार्यक्रम हुआ। इस आलौकिक क्षणों के साक्षी दिल्ली एनसीआर के 300 स्थानीय प्रबुद्धजनो , विशिष्टजनो सहित स्वामी प्रज्ञानानंद जी की सेवा में लीन भक्त मंडली की उपस्थिति रही ।