उत्तर प्रदेश

पृथ्वी संरक्षण के साथ तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी ने बाँटा ज़रूरतमंदों को राशन

रायबरेली से आशुतोष गुप्त: कोरोना के चलते हुए लॉक डाउन के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर और मजदूर वर्ग के लोगों की मदद के लिए कई सामाजिक संगठनों समेत युवा वर्ग भी सामने आने लगा है।

इसी की नज़ीर पेश कर रहे हैं डलमऊ में पर्यावरणविद् और पृथ्वी संरक्षण के संस्थापक राजेंद्र वैश्य। इस प्रयास की स्थानीय प्रशासन भी प्रशंसा कर रहा है। लॉकडॉउन के बाद से ही ज़रूरतमंदों को राशन और मास्क बाँटने वाली पृथ्वी संरक्षण की टीम के साथ आज डलमऊ तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी और नायब तहसीलदार विनोद चौधरी ने ज़रूरतमंदों को राशन बाँटा। तहसीलदार प्रतीत और राजेंद्र वैश्य के साथ पृथ्वी संरक्षण की टीम ने डलमऊ के अलग-अलग इलाकों में घूम कर लॉक डाउन के चलते घरों में जरूरतमंदों को अपनी तरफ से तैयार कराए गए राशन पैकेट बांटे। अब तक यह टीम 150 घरों को राशन सामग्री पहुँचा चुकी है।

इस प्रयास की तारीफ़ करते हुए तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी ने कहा, हम सब बचेंगे तो साथ साथ ही, एक आदमी, शहर, समाज का बचना मुश्किल है।इसलिए जैसे भी हो एक दूसरे का साथ दीजिए।

संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र ने दोनो अधिकारियों को मनुष्यता को पोषित इस अभियान में अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया।

तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी और राजेंद्र वैश्य

इस मुहिम में बतौर वालंटियर शक्तिमान, डॉक्टर पंकज पांडेय, भारतीय संसद में पत्रकार अंशुमान, इंजी कीर्तिमान, विवेकानंद और आयुष्मान ने लोगों को चिन्हित किया और सीमित संसाधनों में यथासम्भव सुनिश्चित किया कि कोई भी भूखा ना सोये।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *