उत्तर प्रदेश

पुजारी ने MLA की बेटी की शादी को बताया फर्जी, कोर्ट मैरेज करेंगे साक्षी-अजितेश!

यूपी ब्यूरो: बरेली से बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी और अजितेश के प्रयागराज के राम-जानकी मंदिर से शादी करने के दावे को पुजारी ने नकार दिया है। पुजारी ने कहा कि मंदिर ने किसी के विवाह का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है। इसके बाद खबर है कि साक्षी और अजितेश कोर्ट में शादी कर सकते हैं।

पुजारी ने विवाह के प्रमाण पत्र को नकली बताया है। उन्होंने कहा, ‘हमने कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है।’ सूत्रों के मुताबिक, दंपती इलाहाबाद हाई कोर्ट में उपस्थित होंगे, जहां उनकी याचिका पर सुनवाई 15 जुलाई को होगी। साथ ही, दोनों कोर्ट से अनुरोध करने के बाद अपनी शादी 16 जुलाई को अदालत में पंजीकृत करवाएंगे। गौरतलब है कि साक्षी और अजितेश का अंतरजातीय विवाह बड़े विवाद का विषय बन गया है। साक्षी एक ब्राह्मण हैं जबकि उनके पति अजितेश कुमार दलित परिवार से आते हैं। दोनों 3 जुलाई से ही साक्षी के घर वालों से छुपकर भाग रहे हैं।

दंपती शुक्रवार को एक समाचार चैनल पर आए और बरेली से बीजेपी विधायक और साक्षी के पिता राजेश मिश्र पर आरोप लगाया कि वह जाति कारणों से विवाह के खिलाफ हैं। दंपती और अजितेश के पिता हरीश कुमार ने आरोप लगाया है कि एसएसपी बरेली मुनिराज ने सुरक्षा की मांग को लेकर किए गए उनके कॉल का जवाब नहीं दिया। हालांकि, मामला सुर्खियों में आने के बाद एसएसपी ने अब कहा है कि दंपती को पुलिस सुरक्षा मिलेगी ताकि वे सुरक्षित रूप से अदालत में पेश हो सकें।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *