पेशावर: पाकिस्तान की पुलिस ने दावा किया है कि सिख युवक परविंदर की हत्या की साजिश उसकी 18 साल की मंगेतर प्रेम कुमारी ने रची थी। उसने इसके लिए भाड़े के हत्यारों का इस्तेमाल किया था। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में युवती ने बताया कि वह परविंदर से शादी नहीं करना चाहती थी, जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
पिछले शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शादी की खरीदारी करने मलेशिया से आए परविंदर की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सिख युवक की हत्या की भारत ने भी कड़ी निंदा की थी और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी। इस घटना के एक दिन पहले ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर भीड़ ने हमला कर दिया था।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि परविंदर और प्रेम कुमारी एक-दूसरे से प्यार करते थे और उनकी सगाई सहमति से हुई थी। दोनों ने 28 जनवरी को होने वाली शादी की तैयारी भी शुरू कर दी थी। लेकिन बाद में प्रेम कुमारी की दोस्ती एक मुस्लिम लड़के से हो गई जो उसकी सहेली का भाई था। इसके बाद प्रेम कुमारी ने अपने दोस्त के माध्यम से भाड़े के हत्यारों से संपर्क किया और परविंदर को मारने के लिए सात लाख रुपये की सुपारी दी। कुछ पैसा उसने एडवांस भी दिया जबकि बाकी पैसा हत्या के बाद देने को कहा था।
पुलिस ने बताया कि प्रेम कुमारी ने परविंदर को मरदान बुलाया और उसे अपने घर ले गई जहां प्रेम के दोस्त ने अपने साथियों संग मिलकर परविंदर की हत्या कर दी। बाद में हत्यारे परविंदर के शव को पेशावर लाए और एक खेत में फेंक दिया। पुलिस को पांच जनवरी को उसका शव मिला था। प्रेम कुमारी का परिवार मरदान के मोहल्ला शेरदाद अबद में रहता है। उसके पिता हिंदू और मां सिख हैं। पुलिस इस हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।