इंटरनेशनल

पाकिस्तान में 370 पर फैसले से गुस्साए दो युवकों ने तोड़ी महाराजा रंजीत सिंह की प्रतिमा

लाहौर : पाकिस्तान के लाहौर शहर में महाराजा रंजीत सिंह की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दो लोगों ने महाराजा रंजीत सिंह की प्रतिमा को खंडित किया। इसी साल जून में लाहौर के किले में महाराजा की 9 फुट ऊंची प्रतिमा लगाई गई थी। सिख साम्राज्य के शासक रहे रंजीत सिंह ने 19वीं सदी के शुरुआती दौर में जम्मू-कश्मीर समेत पंजाब पर शासन किया था।

पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों पर ईशनिंदा कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि भारत की ओर से जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 समाप्त किए जाने से दोनों युवक भड़के हुए थे। दोनों आरोपी मौलाना खईम रिजवी के संगठन तहरीक-लब्बैक से जुड़े हुए हैं।

लाहौर किले का प्रबंधन देखने वाली अथॉरिटी ने इस घटना पर हैरानी जताते हुए ईद के बाद प्रतिमा की मरम्मत कराई जाएगी। तब तक के लिए परिसर को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। प्रतिमा की मरम्मत के बाद ही पर्यटकों को विजिट करने की अनुमति होगी। 

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *