उत्तर प्रदेश

पर्यावरण बचाने को डलमऊ महोत्सव में 11 हजार वृक्ष वितरित करेगी पृथ्वी संरक्षण

The Freedom News, Raebareli: विकास की अंधी दौड़ में हम जाने अनजाने में अपने परिवेश को काफी नुकसान पहुंचा रहा है। पर देश में कई ऐसे लोग भी हैं जो अपने प्रयासों से इस वसुंधरा को हरा-भरा बनाए रखने की कोशिश में जुटे हैं। आइए रूबरू होते हैं कुछ ऐसे लोगों से जो पर्यावरण बचाने का प्रयास कर मिसाल कायम कर रहे हैं।

रायबरेली के डलमऊ में इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा तट पर पृथ्वी संरक्षण के सौजन्य से वृक्षदान एवं खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में 11000 फलदार व छायादार पौधे गंगा भक्तों को बांटा जाएगा। संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र वैश्य ने कहा कि एक पेड़ लगाने में उतना ही पुण्य फल मिलता है जितना एक धर्मशाला के निर्माण एवं नियमित भंडारा कराने में मिलता है, क्योंकि आपके द्वारा लगाया गया पेड़ हजारों पक्षियों का आवास बन जाता है और उनके फल उनका भोजन हो जाता है।

रायबरेली में जलपुरुष के नाम से प्रसिद्ध हैं राजेन्द्र

जब पर्यावरण संरक्षण की बात आती है तो सबसे पहले रायबरेली में राजेंद्र वैश्य का नाम लिया जाता है। जो शहर व गांव की शुद्ध आबोहवा को सामुदायिक स्तर पर काम कर रहे हैं। आज से नहीं 10-15 सालों से शहर एवं गांव-गांव पर्यावरण संरक्षण को अलख जगा जा रहे हैं वह भी खुद के पैसे पर। पृथ्वी संरक्षण के नाम से राजेंद्र वैश्य की संस्था है जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग जुड़ चुके हैं। गौरतलब है रायबरेली में जल संरक्षण, गंगा सफाई अभियान और वृक्षारोपड़ के लिए अतुलनीय काम करने वाले राजेन्द्र वैश्य को रायबरेली में जलपुरूष के नाम से जानते हैं।

राजेन्द्र को पर्यावरण बचाने का जुनून है। वह सुबह से शाम तक सिर्फ पेड़ों की चिंता करते हैं। वह पर्यावरण की अपनी मुहिम को अनोखे अंदाज में चला रहे हैं। किसी के यहां शादी हो तो अनुराग उपहार में पौधा देते हैं। किसी के यहां बच्चे का जन्मदिन हो तो उसे पौधा देकर बच्चे के नाम से रोपने को कहते हैं।

लोगो की चेतना से सुधरेगा वायुमंडल- जेपी सिंह

महामंत्री जे.पी.सिंह ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण से पूरी दुनियां त्रस्त है ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि प्रतिवर्ष कम से कम पांच पेड़ अवश्य लगाएं और उनकी सुरक्षा तथा देखभाल भी करें। संस्था के प्रमुख पदाधिकारियों पप्पू सोनी, विनीत त्रिवेदी, अंजनी चौधरी, अरविन्द गौड़, राहुल अग्रहरि, देवेंद्र सिंह, रामू त्रिपाठी, आशुतोष गुप्ता, दीपक यादव व संदीप मिश्रा ने सभी गंगा भक्तों से अपील किया कि इस दिव्य भंडारे में आएं और पेड़ व खिचड़ी का प्रसाद प्राप्त करें।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *