मुंबई ब्यूरो: बॉलीवुड ऐक्टर सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड्स पर इसी साल अप्रैल में एक पत्रकार के साथ कथित मारपीट करने का आरोप लगा था। इसके बाद जून में पत्रकार ने अदालत का दरवाजा खटखटाकर सलमान और उनके बॉडीगार्ड्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी। अब मामले में अंधेरी मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने डीएन नगर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। पत्रकार ने सलमान खान को साइकल चलाते देख उनका विडियो बनाने की कोशिश की थी जिसके बाद यह घटना हुई था।
अदालत ने डीएन नगर पुलिस को आदेश दिया है कि खान और उनके दो अंगरक्षकों के खिलाफ एक टीवी पत्रकार के साथ मारपीट व बदसलूकी करने की घटना की जांच करे। कोर्ट ने डीएन नगर पुलिस को मामले की जांच कर 14 अक्टूबर तक रिपोर्ट पेश करने का र्देश दिया है।पत्रकार अशोक पांडेय ने अंधेरी के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट आर आर खान की अदालत में आईपीसी की धारा 323 (चोट पहुंचाने), 392 (लूटपाट) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत ‘शिकायत’ दर्ज कराई थी।