UP Bureau, TFN:जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ रहे दौर में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार गरीबों को नि:शुल्क राशन वितरित करा रही है। इसमें बिना राशन कार्ड धारकों को भी राशन दिया जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव तथा उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गरीबों को राशन के साथ ही तेल तथा मसाला पाउडर दिलाने की मांग की है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि देश तथा प्रदेश में कोरोना संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब लोगों को राशन में चावल के साथ गेंहू, दाल, तेल, नमक और मसाला पाउडर भी दिया जाए। उन्होंने कहा है कि यूपी में कुछ जगहों पर राशन मिलने की खबरें आ रही हैं। इसके साथ ही कई जगह पर राशन न मिलने की शिकायतें आ रहीं हैं। प्रदेश में बिना राशनकार्ड धारकों को भी राशन देने की गारंटी की जाए और राशन में चावल के साथ गेंहू, दाल, तेल, नमक और मसाला पाउडर भी दिया जाए।