देश

नाना ने दान किया 1 करोड़, रोज दो से तीन हजार को खिला रहे हैं खाना

The Freedom News, Maharshtra : देश में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए पीएम-सीएम रिलीफ फंड्स बनाए गए हैं। जिनमें बी टाउन सेलेब्स दिल खोलकर दान दे रहे हैं। इसी कड़ी में नया नाम नाना पाटेकर का भी जुड़ गया है। नाना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। नाना ने नाम फाउंडेशन के साथ मिलकर महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड और पीएम रिलीफ फंड में 50-50 लाख रुपए देने की घोषणा की है। वैसे नाना की संस्था इस महामारी के शुरू होने के साथ ही गरीबों को खाना खिला रही थी। अब पैसा भी दिया है।

“नमस्कार मैं नाना पाटेकर, मैं समझता हूं इस वक्त हम सबको हमारी जात, हमारा धर्म, हमारा पंथ भूलकर सरकार के साथ सहकार्य करना होगा। इतनी बड़ी आपदा के साथ सरकार अकेली नहीं लड़ सकती। हमें हमारी जिम्मेदारी उठानी होगी। सीएम और पीएम निधि के लिए नाम फाउंडेशन के माध्यम से दो चैक भेजे जाएंगे 50-50 लाख के। आप अपनी जिम्मेदारी उठाएंगे मुझे पूरा विश्वास है। सबसे अहम बात ये है कि आप घर के बाहर मत निकलिए। इस वक्त घर में रहना ही सबसे बड़ी देश सेवा है, बस इतना कीजिए। धन्यवाद”


बता दें उनकी संस्था कोरोना के फैलने के बाद से ही गरीबों का पेट भरने के काम में लगी है। मुम्बई समेत अलग अलग जगहों पर गरीब लोगों को खाना खिलाने का काम कर रही है उनकी संस्था नाम। बता दें नाना पाटेकर के पास मुंबई के अंधेरी में एक फ्लैट है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *