देश

नरेंद्र मोदी ने ली PM पद की शपथ, JDU ने मोदी कैबिनेट में शामिल होने से किया इनकार

नरेंद्र मोदी ने आज शाम राष्ट्रपति भवन में पीएम पद की शपथ ली। उनकी कैबिनेट का शपथग्रहण जारी है। उधर जेडीयू ने मोदी कैबिनेट में शामिल होने से इनकार कर दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा है कि केंद्र सरकार में उनकी पार्टी शामिल नहीं होगी। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि केंद्र में इस तरह से सांकेतिक भागीदारी में कोई दिलचस्पी नहीं है। दरअसल, जेडीयू को कैबिनेट में एक पद ऑफर किया गया था जो उसे रास नहीं आया।  यहां जानिए मोदी कैबिनेट के शपथग्रहण से जुड़ा हर अपडेट..

– धर्मेंद्र प्रधान ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

– पीयूष गोयल ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

– प्रकाश जावडेकर ने मंत्री पद औऱ गोपनीयता की शपथ ली।

– नई दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद हर्षवर्धन ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

–  यूपी के अमेठी से सांसद स्मृति इरानी ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

– अर्जुन मुंडा ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

– डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

-एस जयशंकर ने  मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *