इंटरनेशनल

दुनिया के नौ और देशों में पहुंचा कोरोना वायरस, अमेरिकी जेलों में जारी हुआ अलर्ट

दुनिया में जानलेवा कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। यह वायरस नौ और देशों में पहुंच चुका है। ऐसे देशों की संख्या 85 से बढ़कर 94 हो गई है। दुनियाभर में वायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,491 हो गई है। ईरान में एक सांसद समेत 21 पीडि़तों ने दम तोड़ दिया। चीन में 28 मौत होने की खबर है। दक्षिण कोरिया और जापान में भी लोग वायरस से ज्यादा प्रभावित हैं। यह वायरस मध्य चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से ही दुनियाभर में फैला है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को बताया कि चीन से बाहर 94 देशों में कोरोना वायरस के पहुंचने की खबर है। पिछले 24 घंटे के दौरान फिलीपींस, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, चेक गणराज्य, स्लोवेनिया, भूटान, कैमरून, सर्बिया और दक्षिण अफ्रीका में पहले मामले सामने आए। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को बताया कि देश में 99 नए मामलों की पुष्टि हुई और 28 मौतें हुई हैं। ये सभी मौतें कोरोना के केंद्र हुबेई में हुई। चीन में अब तक कुल 3,070 मौतें हो चुकी हैं। संक्रमित मामलों की संख्या 80,651 तक पहुंच गई है। जबकि चीन नियंत्रित हांगकांग में दो मौत के साथ 107 मामलों की पुष्टि हुई है।

डब्ल्यूएचओ के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक माइकल रियान ने कहा, ‘फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं है कि गर्मी में कोरोना वायरस (कोविड-19) खत्म हो जाएगा। हमारा अनुमान है कि यह वायरस लगातार फैलता रहेगा।’ वहीं मिस्र के दक्षिण शहर लक्सर के तट पर एक क्रूज पर भारतीयों समेत 150 पर्यटक सवार फंस गए हैं। कोरोना वायरस के चलते इस क्रूज को अलग कर दिया गया है। इस क्रूज के एक ताइवानी-अमेरिकी यात्री में वायरस की पुष्टि हुई है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *