देश

दिल्ली में न तो यहां की सड़कें ठीक हैं और न ही पानी- नीतीश कुमार

नई दिल्ली से संजय सिंह: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुराड़ी में जेडीयू-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पांच साल तक कुछ भी काम नहीं किया। न तो यहां की सड़कें ठीक हैं और न ही पानी।

जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित कर पीएम मोदी ने लोगों को बड़ी राहत दी। नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार का बजट आम लोगों के हित में है। देश में तीन साल में प्री पेड़ मीटर लग जाएगा यह बड़ी बात है। दिल्ली की सरकार ने क्या किया, यहां तो कुछ नहीं हुआ।

जर्जर तारों की वजह से हुआ था बड़ा हादसा

नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 में जब बिहार में एनडीए को मौका दिया तो हमने सड़क बिजली के क्षेत्र में काम किया। दिल्ली में न तो पानी ठीक है न बिजली। बिहार में 2018 में हर घर मे बिजली पहुंचा दिया। एनडीए सरकार ने जर्जर बिजली तारों को बदल दिया लेकिन दिल्ली में जर्जर तारों के कारण जो हाल में घटना हुई उसमें बिहार के लोगों की जाने गई।

एनडीए सरकार दिल्ली में बनी तो दिल्ली आदर्श बनेगा

रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे बिहार के बहुत लोग यहां हैं हमने बस की सेवा शुरू की। हमने यहां की सरकार से अनुमति मांगी। अनुमति नहीं मिली। पटना से जो बस चलती है वो गाजियाबाद तक आती है, वहां से अन्य प्रकार से यहां तक आना पड़ता है। आप सरकार की आलोचना करते हुए नीतीश ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि बिहार के लोग 5 सौ लेकर आते हैं और 5 लाख का इलाज करा कर चले जाते हैं। लेकिन उन्होंने केंद्र की आयुष्मान योजना लागू नहीं किया। एनडीए सरकार दिल्ली में बनी तो दिल्ली आदर्श बनेगा। आप सरकार ने दिल्ली की जनता के लिए कोई काम नहीं किया। कुछ लोग केवल जुबान चलाते हैं। काम नहीं करते हैं।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *