राज्य

तेजप्रताप ने शराब पीकर नाच रहे JDU नेता का वीडियो किया ट्वीट, “सुशासन में शराब का सेवन कर कोरोना का उड़ा रहे मजाक”

Patna Bureau: राजद नेता तेजप्रताप यादव ने शराब पीकर नाचते युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल गौरव का वीडियो ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में तेजप्रताप ने लिखा- शराबबंदी को ठेंगा दिखाते हुए तथाकथित सुशासनी राज में शराब का सेवन कर कोरोना महामारी का माखौल उड़ाता जदयू का प्रदेश उपाध्यक्ष। इस वीडियो को तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि नीतीश कुमार के ये लाड़ले जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। नीतीश कुमार की बहुचर्चित शराबबंदी में ये महाशय खुद को नागिन डांस के तड़के पर सैनिटाइज कर रहे हैं। बिहार में गरीब राशन के अभाव में मर रहे हैं और मुख्यमंत्री के करीबी कानून की धज्जियां उड़ा जाम छलका रहे हैं। सब काम कागजी हो रहा है।

प्रदेश उपाध्यक्ष को पार्टी से निकालने की तैयारी
विशाल गौरव को जाम छलकाना भारी पड़ गया है। विशाल का शराब पीते वीडियो सामने आने के बाद टेकारी के विधायक और युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने विशाल को उपाध्यक्ष के पद से बर्खास्त कर दिया। इसी के साथ विशाल को जदयू से भी निकालने की तैयारी शुरू हो गई है। युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा ने विशाल को जदयू से निकालने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से सिफारिश कर दी है। विशाल गौरव ने पूरे प्रकरण को अपने खिलाफ साजिश करार दिया है। उसने कहा कि उसे विधानसभा का चुनाव लड़ने से रोकने के लिए विरोधियों ने बदनाम किया है। यह वीडियो बिहार में शराबबंदी लागू होने के पहले की काठमांडू की है।

शराबबंदी का पालन करना सबकी जिम्मेदारी

युवा जदयू अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी लागू की। उस समय पार्टी के हर छोटे और बड़े नेता ने शराबबंदी का पूरा पालन करने की शपथ ली। हमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के फैसले का ना सिर्फ सम्मान करना है बल्कि बिहार में शराबबंदी को सफल बनाना है। अगर कोई जदयू की नीति और सिद्धांतों से सरोकार नहीं रखता है तो उसके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *