प्रशांत शर्मा, रायबरेली: महामारी अधिक लोगों को अपनी चपेट में ना ले इसीलिए लाक डाउन की कार्यवाही कर दी गई। जिसके चलते लोग बेवजह घरों से बाहर ना निकले अपने घर में रहे और खुद की जिंदगी को खतरे में डालकर पुलिस प्रशासन दूसरों की हिफाजत करती चली आ रही है। गुरुवार को एसडीएम सविता यादव, क्षेत्राधिकारी आरपी शाही व कोतवाली प्रभारी श्रीराम की मौजूदगी में तहसील परिसर के कार्यालय से लेकर मुराई बाग कस्बे में पुलिस बल के साथ अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था का जायजा लिया।
इसके साथ ही लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की हिदायत भी दी। पुलिस की कार्यशैली से कस्बे वासियों को मिली प्रेरणा के चलते कस्बे वासियों ने मुराई बाग सहारा बैंक के पास पुलिस प्रशासन पर पुष्प वर्षा की। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कस्बे की महिलाओं ने अधिकारियों की आरती भी उतारी इतना ही नहीं उन्हें रक्षा टीका लगा कर ईश्वर से उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना भी की। इस मौके पर रमेश वैश्य, शिवम् वैश्य, राजन, विमल जायसवाल समेत कस्बे वासी मौजूद रहे।