प्रशांत शर्मा, रायबरेली: कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जीवन यापन करने वाले मजदूरों और गरीब व्यक्तियों को आर्थिक सहायता हेतु ₹1000 देने की बात कही थी जिसको लेकर नगर पंचायत डलमऊ द्वारा एक हजार अट्ठारह पात्र लाभार्थियों के फॉर्म भरवाये गए थे। जिनमें कुछ लाभार्थियों के खाते में तो पैसा तो आ गया है लेकिन बहुत से लोगों के खातों में पैसा नहीं आया है। जिसको लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने अपर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि जिन बाकी व्यक्तियों के खाते में पैसा नहीं आया है उनके खाते में पैसा मुक्त करवाया जाए।
गौड़ ने कहा है कि कस्बे की समस्याओं का हल कराना ही मेरे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है। कस्बे की हर एक व्यक्ति की समस्या मेरी अपनी समस्या है,और यह भी कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से परेशान हैं तो वह हमें बताएं हम उन लोगों का भरपूर सहयोग करेंगे।