जौनपुर से आशीष विक्रम: कोतवाली क्षेत्र के मदरहां गांव में सोमवार की मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात हुई। बच्चा चोर होने के संदेह में ग्रामीणों की भीड़ ने मंदबुद्धि महिला की बुरी तरह से पिटाई कर दी। इस दौरान पीड़िता अर्द्धनग्न हो गई। मॉब लींचिग का वीडियो वॉयरल होने के बाद अधिकारियों के हस्तक्षेप पर हरकत में आई पुलिस मुकदमा दर्ज कर आधा दर्जन संदिग्ध आरोपितों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मदरहां गांव के कोटेदार सोमनाथ के घर के पास से करीब 38 वर्षीय महिला गुजर रही थी। कुछ ग्रामीणों ने उसे रोक लिया और पूछताछ करने लगे। मंदबुद्धि होने के नाते वह उनकी बातों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। ग्रामीण उसे बच्चा चोर समझ बैठे। इसी दौरान मौके पर जुट गई ग्रामीणों की भीड़ आक्रोशित होकर महिला की पिटाई करने लगी। महिला जान बचाने के लिए भागने लगी तो भीड़ उसके पीछे लग गई। करीब एक किलोमीटर दूर स्थित हनुमान मंदिर तिराहा के समीप उसे फिर पकड़कर पीटने लगे। पिटाई के दौरान कपड़े फट जाने से महिला अर्द्धनग्न हो गई। इसी बीच वहां पहुंचे एक व्यक्ति ने उसे पहचान लिया। बताया कि बच्चा चोर होने के संदेह में जिस महिला की पिटाई की जा रही है वह क्षेत्र के ही एक गांव की है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। घटना की जानकारी होने पर पीड़िता के परिजन आकर उसे अपने साथ ले गए। घटना के बारे में पता चलने पर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कार्रवाई करने की बजाय मामले को टाल दिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। मीडिया कर्मियों ने जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने पहले अनभिज्ञता जताई। बाद में आला अधिकारियों के हस्तक्षेप पर सक्रिय हुई। पुलिस ने घटना के 16 घंटे बाद ताबड़तोड़ छापेमारी कर मॉब लींचिग में शामिल आधा दर्जन आरोपितों को चिह्नित कर हिरासत में ले लिया। कोतवाली में पीड़िता के पिता की तहरीर पर मदरहां गांव के कोटेदार सोमनाथ, उसके भाई बबलू, पूर्व बीडीसी सदस्य अशोक कुमार व जैतून बिद के खिलाफ नामजद मुकदमा करके तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।