New Delhi, Anshuman Suman: जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध और छात्रों का समर्थन करने के लिए मंगलवार शाम को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पहुंची। यहां पर जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा की घटना के बाद साबरमती छात्रावास के टी पॉइंट के पास एक बैठक का आयोजन किया गया था, लेकिन यहां पर उन्होंने किसी तरह का बयान नहीं दिया। वहां वह करीब 10 मिनट तक रहीं। छात्रों ने बताया कि वह इस घटना के विरोध में छात्रों के साथ हैं।
सोमवार को दीपिका ने जेएनयू मुद्दे पर कहा था कि मुझे यह देखकर गर्व होता है कि हम खुद को एक्सप्रेस करने में डर नहीं रहे हैं। चाहे जो नजरिया हो, लेकिन यह अच्छा है कि लोग देश के भविष्य के बारे में बात कर रहे हैं।
दीपिका की आगामी 10 जनवरी 2020 के दिन फ़िल्म छपाक देश भर में रिलीज होने वाली है। यह फ़िल्म एसिड अट्रैक सरवाइवर व एक्टिविस्ट लक्ष्मी के जीवन पर आधारित है।