राज्य

चांद पर रॉकेट भेजने से युवाओं के पेट में भोजन नहीं जाएगा: राहुल गांधी

लातूर: महाराष्ट्र के लातूर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भारत दौरे के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यहां पीएम पर सवाल दागते हुए कहा कि मोदी ने चिनफिंग से पूछा कि डोकलाम में क्या हुआ? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ‘मेक इन इंडिया’ को ‘मेक इन चाइना’ में बदलना चाहते हैं। राहुल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि चांद पर रॉकेट भेजने से युवाओं का पेट नहीं भरने वाला है।

गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है। सालों से जो काम कांग्रेस ने और मनमोहन सिंह ने किया था, उसे केंद्र सरकार ने नष्ट कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह के कश्मीर राग पर तंज कसते हुए राहुल बोले कि चुनाव में वह कश्मीर और चांद की बात करेंगे लेकिन जो मूल समस्या है उस पर चर्चा नहीं करेंगे। बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर राहुल ने कहा कि चांद पर रॉकेट भेजने से युवाओं के पेट में भोजन नहीं जाएगा।

कांग्रेस नेता ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि किसान रात भर जागता है, डरता है कि कर्ज कैसे लौटाऊं और मेहुल चौकसी-नीरव मोदी अच्छी नींद लेते हैं। इसके अलावा गांधी ने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर भी केंद्र सरकार की आलोचना की।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *