देश

गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, जाएंगे शहीद SHO के घर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को दो दिवसीय रियासत के दौरे पर पहुंचे हैं। वे सबसे पहले अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तथा जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे। सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्री सेना तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों व प्रशासन के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर रियासत के सुरक्षा हालात की समीक्षा कर रहे हैं। आतंकवाद के मोर्चे पर की गई कार्रवाइयों तथा इस संबंध में उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी हासिल कर रहे हैं।


इसके साथ ही सीमा पार से दुश्मनों के नापाक हरकतों तथा घुसपैठ रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में भी सुरक्षा एजेंसियों से जानकारी ली। सूत्रों का कहना है कि अमित शाह राज्यपाल सत्यपाल मलिक से रियासत के राजनीतिक हालात के साथ-साथ सुरक्षा के मोर्चे की जानकारी लेंगे।

समीक्षा बैठक के बाद वे राजभवन जाएंगे। इसके बाद अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था तथा तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वे प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत कराए गए कार्यों की प्रगति के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे। वे युवाओं, समाजसेवियों, राजनीतिक दलों के साथ ही विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात कर उनकी बातें सुनेंगे।

गृह मंत्री अपने दौरे के दौरान आतंकियों की ओर से मारे गए भाजपा कार्यकर्ता के परिवार वालों से भी मिलेंगे। उनका दुख दर्द साझा करेंगे। इसके साथ ही अनंतनाग में 12 जून को आतंकी हमले में शहीद एसएचओ अरशद खान के श्रीनगर स्थित आवास पर भी जाएंगे।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *