प्रशांत सिंह, सेवराई: कोरोना संक्रमण एवं लाक डाउन के नियमों का पालन कराए जाने के अनुपालन में प्रशासन द्वारा रमजान के महीने में मस्जिदों से लाउड स्पीकर द्वारा अजान करने पर प्रतिबंध हटाने की मांग करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार पर सीधा निशाना साधा हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने राज्य सरकार पर गाजीपुर के मुसलमानों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। कहाकि देश के तमाम प्रदेशो एवं उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों में रमजान के पाक महीने में लाउडस्पीकर से अजान दी जा रही है। जबकि गाजीपुर में इस पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों से विमुख हो गए हैं। सरकार केवल अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है। गाजीपुर के मुसलमानों में भाईचारा खून और संस्कारों में है यहां हिंदू-मुस्लिम गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से अपील किया कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर द्वारा शहरी और इफ़्तार के समय अजान कराने की अनुमति दें ताकि रोजेदार आसानी पूर्वक इबादत कर सकें। उनका कहना था कि प्रशासनिक अमला बिना किसी निर्देश के मनमानी पूर्ण तरीके से लाऊड स्पीकर द्वारा अजान पर प्रतिबंध लगाई है। प्रदेश सरकार को यह जानने की जरूरत है गाजीपुर जनपद का मुसलमान अब्दुल हमीद ने ही पैटन टैंक को ध्वस्त किया था।