उत्तर प्रदेश

गहमर : मामूली कहासुनी में घायल हुए जवान की मौत, पुलिस की पहुंच से दूर मुख्य अभियुक्त

प्रशांत सिंह, सेवराई: गहमर थाना क्षेत्र के रायसेनपुर गांव में बीते दिनों हुए आपसी विवाद में दो पक्षो में हुई मारपीट के बाद घायल सेना के जवान ज्वाला सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है। शुक्रवार शाम उनका पार्थिव शरीर घर लाया गया तथा देर रात प्रशासनिक निगरानी में अंतिम संस्कार कर दिया गया|

गौरतलब हो कि बीते 11 मई को थाना क्षेत्र के रायसेनपुर निवासी मधुसूदन सिंह अपने साथी SSB के जवान ज्वाला सिंह पुत्र स्व. द्वारिका सिंह के साथ गहमर जाते समय बीच रास्ते मे सायर गांव निवासी संग्राम यादव एवं सर्वेश यादव से इनका विवाद हो गया जिसमें संग्राम यादव ने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया तथा दुसरे पक्ष को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया| ग्रामीणों ने घायलों को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जिसमें ज्वाला की हालत नाजुक होने पर उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। जिनकी गुरुवार रात्रि इलाज के दौरान मौत हो गई।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्र ने बताया कि बीते दिनों हुई मारपीट की घटना में एसएसबी के जवान की मौत हो गई है। घटना में शामिल 8 आरोपियों में 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मुख्य अभियुक्त संग्राम यादव पुत्र कौलेश्वर यादव अभी भी फरार चल रहा है| संग्राम यादव की गिरफ्तारी न होने से ग्रामीणों में कभी रोष है| अंतिम यात्रा में शामिल सैकड़ों युवाओं तथा ग्रामीणों ने पार्थिव शरीर को गहमर थाने में रख कर प्रशासन पर संग्राम यादव के गिरफ्तारी में लापरवाही का आरोप लगाया, जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने 24 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगो को मनाया| मौके पर एसपी ग्रामीण सहित कई थानों की फोर्स तैनात थी| जमानियाँ विधायक सुनीता सिंह, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के पुत्र रितेश सिंह सहित आनन्द सिंह, शशांक सिंह, रामपुकार सिंह सैकड़ों युवाओं व ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि देकर ज्वाला सिंह को अंतिम विदाई दी|

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *