वायनाड: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्याज की कीमत के मुद्दे पर गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए उन्हें अयोग्य करार दिया है। राहुल ने कहा कि किसी ने वित्त मंत्री से नहीं पूछा कि वह क्या खाती हैं बल्कि लोग जानना चाहते हैं कि अर्थव्यवस्था क्यों संकट में है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को एक सांसद ने उनसे पूछा था कि क्या वह प्याज खाती हैं जिसकी कीमतें आसमान छू रही हैं, तो इस पर सीतारमण ने संसद में कहा,‘मैं ऐसे परिवार से आती हूं, जिसमें प्याज और लहसुन नहीं खाया जाता।’
केरल के वायनाड में आयोजित कांग्रेस नेतृत्व की बैठक में राहुल गांधी ने कहा, ‘कोई नहीं पूछ रहा कि आप प्याज खाती हैं या नहीं। आप वित्त मंत्री हैं और हम पूछ रहे हैं कि अर्थव्यवस्था क्यों संकट का सामना कर रही है। वह अयोग्य हैं, जिन्हें नहीं पता कि क्या हो रहा है। अगर आपने गरीब से गरीब व्यक्ति से भी पूछा होता तो आपको उचित जवाब मिल जाता।’ वायनाड से कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सबसे बड़ी ताकत उसकी अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है।
उन्होंने कहा, ‘हम अपने लोगों की आवाज पर भरोसा करते हैं लेकिन नरेंद्र मोदी केवल खुद पर भरोसा करते हैं। उन्होंने किसी दुकानदार से नोटबंदी के बारे में नहीं पूछा। उन्होंने किसानों या किसी अन्य से इस बारे में नहीं पूछा। उन्होंने भारत की सबसे बड़ी ताकत को तबाह किया, जो इसकी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने यही काम जीएसटी के साथ किया। अब आप देखें कैसी हास्यास्पद स्थिति उत्पन्न हो गई है?’