उज्जैन : शिव की महिमा अपरम्पार है। वह देवों के देव हैं। उन्हीं के दरबरों में एक यानी द्वाद्वश ज्योर्तिलिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में कल एक अजीब वाक्या हुआ। जब भक्तगण मंदिर के अंदर थे और पूजा करने की अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे तभी वहां हवा में एक अदृश्य आकृति प्रगट हुई।
इसे देखकर वहां उपस्थित श्रद्धालु अपने अपने मोबाइल में इसे कैद करने लगे. इनमें से एक ने भक्त ने यह वीडियो द फ्रीडम न्यूज को उपलब्ध करवाया है । वीडियो में आप देख सकते हैं कि ठीक नंदी महाराज के उपर खड़ी इस सफेद रंग की आकृति का कोई आकार नही है। कभी वह फैल जाती तो कभी स्थिर हो जाती है। थोड़ी देर बाद यह अपने आप गायब हो गई ।
कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं, कुछ अदृश्य शक्ति तथा कुछ वैज्ञानिक नजरिए से देख रहे हैं। उनका कहना है कि जब सूर्यास्त हो रहा होगा तो उपर की खिड़कियों से सूर्य की किरणें नंदी महाराज के उपर पड़ी और वह आकृति बन गई । परंतु आश्चर्य की बात यह है कि यदि धूप की किरणें यह कमाल कर रही थीं तो वे स्थिर क्यों नही थीं । मात्र 20—25 मिनट सेकण्ड में ही गायब क्यों हो गईं. बहरहाल आप यह वीडियो खुद देखिए और निष्कर्ष पर पहुंचिए.