देश

किसका हाथ मजबूत है, हमारा या उस कातिल का- मणिशंकर अय्यर

The Freedom News, New Delhi: दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ धरने में पहुंचे कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने लोगों को संबोधित करते हुए अय्यर ने कहा कि जो भी कुर्बानियां देनी हों, इसमें मैं भी शामिल होने को तैयार हूं। अब देखें कि किसका हाथ मजबूत है, हमारा या उस कातिल का। बाद में जब कुछ पत्रकारों ने उनसे पूछा कि वह किसे ‘कातिल’ कह रहे थे तो वह सवालों को टाल गए। इससे पहले वह नरेंद्र मोदी के लिए ‘नीच’ और ‘चायवाला’ शब्द का इस्तेमाल कर चुके हैं।

 बता दें कि शाहीन बाग में करीब पिछले 1 महीने से प्रोटेस्ट चल रहा है। सोमवार को कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर शामिल हुए। शाहीन बाग में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर लोग पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमे महिलाओं की संख्या अधिक है। इस प्रदर्शन की चर्चा पूरे देश में हो रही है क्योंकि दिल्ली की सर्द रातों में भी इन महिलाओं का हौसला टूट नहीं रहा है। अब CAA और NRC के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर भी सोमवार को पहुंचे। इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर भी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा के साथ दिल्ली के जामिया कॉलेज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंचे थे।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने पर प्रतिक्रिया देते हुए मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने देश के उत्तरी बॉर्डर पर एक फिलीस्तीन बना दिया है। मणिशंकर अय्यर ने एक अखबार में लिखे एक लेख में कहा था कि मोदी-शाह ने ये पढ़ाई अपने गुरु बेंजामिन नेतान्याहू और यहूदियों से ली है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि मोदी और शाह ने इनसे सीखा है कि कश्मीरियों की आजादी, गरिमा और आत्म सम्मान को कैसे रौंदना है?

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *