मध्य प्रदेश

कमलनाथ सरकार पर संकट, BJP का दावा 15-20 कांग्रेस विधायक संपर्क में

The Freedom News, Bhopal: सवा साल पहले बनी मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर मंडराया संकट कायम है। हालांकि कांग्रेस ने दावा किया कि मध्य प्रदेश सरकार को अब कोई खतरा नहीं है, उसके विधायक लौट आए हैं, लेकिन भाजपा का दावा है कि कांग्रेस के 15 से 20 विधायक उसके संपर्क में हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मप्र सरकार को कोई संकट नहीं है। वहीं भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कहा कि कांग्रेस विधायक काम नहीं करवा पा रहे हैं, इसलिए उनमें असंतोष व्याप्त है।

तेज होगा सियासी संग्राम

भोपाल से लेकर दिल्ली तक मंगलवार रात से शुरू हुआ मध्य प्रदेश का सियासी संग्राम अगले एक-दो दिन में और भी तेज होने के आसार हैं। भाजपा का कहना है कि असली खेल तो अब शुरू होगा। दरअसल मंगलवार रात कमलनाथ सरकार की कुर्सी को हिलाने वाले सियासी भूकंप का केंद्र दिल्ली और हरियाणा में रहा। भाजपा और कांग्रेस के बीच रातभर विधायकों की खींचतान का ड्रामा चला। हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर चल रहे घटनाक्रम के बीच बुधवार को चार बागी विधायकों को विशेष विमान से दिल्ली से भोपाल लेकर आ गए। चार अब भी लापता बताए गए हैं।

ये विधायक लौटे

एदल सिंह कंषाना (कांग्रेस) राजेश शुक्ला (सपा), संजीव सिंह कुशवाह (बसपा) और रामबाई (बसपा) इन विधायकों को विशेष विमान से बेहद ही गोपनीय ढंग से स्टेट हैंगर से बाहर निकाला गया और सीधे मुख्यमंत्री निवास ले जाया गया, जहां उनकी मुख्यमंत्री के साथ लंबी बैठक चली।

ये विधायक लापता

बताया जाता है कि चार लापता विधायकों में बिसाहूलाल सिंह (कांग्रेस), हरदीप सिंह डंग (कांग्रेस), रघुराज सिंह कंसाना (कांग्रेस) और सुरेंद्र सिंह शेरा (निर्दलीय) शामिल हैं।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *