अजय सिंह, इंदौर: संस्था नमो नमो शंकरा ने कोरोना से पीड़ित परिवारों के सहयोग की अनूठी पहल की है। अब संस्था द्वारा जिन मध्यमवर्गीय परिवारों में कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है उनके यहां राशन, दूध और सब्जियां पहुंचाने का कार्य भी किया जाएगा। यह निर्णय संक्रमित परिवार से लोगों की दूरी बनाने के बाद संस्था द्वारा लिया गया है।
संस्था के अध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी ने बताया कि संस्था द्वारा लॉकडाउन में निरंतर भोजन सेवा की जा रही है। पिछले दिनों कई पॉजिटिव मरीजों के परिवारों की शिकायत आई थी कि आस-पड़ोस के साथ अन्य सेवाएं देने वाले लोग भी उनसे भेदभाव कर रहे हैं। ऐसे में हम लोगों ने दूध-राशन और सब्जियों के साथ अन्य सामग्री इनके घर पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई है। ऐसे परिवारों की मदद के लिए मनीष खुराना और गौरव वाधवानी के रूप में दो प्रभारी बनाए गए हैं। इन परिवारों द्वारा अगर संस्था से संपर्क किया जाता है तो जल्द से जल्द हरसंभव मदद की कोशिश की जाएगी।