Ajay Singh, Indore: शहर में पिछले तीन दिन से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार रात तक 56 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। मंगलवार सुबह 49 और नए मरीज जांच में सामने आए हैं। इंदौर में अब कोरेना पॉजिटिव मरीज 411 हो चुके हैं। इनमें से 35 की मौत हो चुकी है। वहीं से 37 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। आज मिले पॉजिटिव मरीजों में एक नर्स, डॉक्टर सहित एक पत्रकार भी शामिल है। जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम इन मरीजों के स्वजन को आइसोलेशन सेंटर में भेजने की व्यवस्था करने में जुट गई। वहीं कंटेनमेंट एरिया भी बढ़ाया जा रहा है।
इससे पहले इंदौर के 1342 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आज या कल तक आने की संभावना है। 1142 सैंपल की जांच नोएडा और लगभग 200 की जांच इंदौर में हो रही है। कल रात विशेष विमान से 1142 सैंपल नोएडा भेजे गए थे। इनकी रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव मरीजों की बड़ी संख्या सामने आ सकती है। प्रशासन ने इसके लिए टास्क फोर्स बनाया है।
इससे पहले संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि इंदौर में सोमवार को भी दो मरीज़ कोरोना को हराकर स्वजन के बीच गए हैं। आज इन्हें डिस्चार्ज किया गया। इसके पहले रविवार को जांचे गए 159 सैंपल में से इंदौर के आठ मरीज पॉजिटिव मिले थे। रविवार सुबह दो और मरीजों की एमआरटीबी अस्पताल में मौत हो गई। रविवार को जिन दो मरीजों की मौत हुई, उनमें सोमनाथ की चाल निवासी 65 वर्षीय और मोती तबेला निवासी 70 वर्षीय वृद्ध शामिल हैं।