UP Bureau, TFN: आगरा में लॉकडाउन में चेकिंग देखने पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बबलू कुमार ने हरीपर्वत चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता की पजैरो कार को रुकवा लिया। पुलिसकर्मियों ने चालक से कार के कागजात मांगे, लेकिन वो दिखा नहीं सका। घर से बाहर आने का कारण भी नहीं बता सका, इस पर कार को सीज कर दिया गया।
आगरा में संक्रमित मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस के मुकदमा दर्ज करने के बावजूद नहीं मान रहे हैं। शनिवार को शासन स्तर से स्थिति असंतोषजनक मानी गई थी।
इस पर अधिकारियों ने रविवार से सख्ती के संकेत दिए थे। एसएसपी बबलू कुमार भी खुद चेकिंग देखने निकले। थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार को सीज कर दिया गया है।
इस पर अधिकारियों ने रविवार से सख्ती के संकेत दिए थे। एसएसपी बबलू कुमार भी खुद चेकिंग देखने निकले। थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार को सीज कर दिया गया है।
कार छोड़ने की सिफारिश भी आईं
भाजपा नेता की कार छोड़ने के लिए पुलिस के पास सिफारिशें भी आने लगीं। बताया गया कि कार सैनिटाइजर वितरण के कार्य में लगी थी। जल्दबाजी में चालक गाड़ी के कागजात और अनुमति पत्र लाना भूल गया था। चालक मास्क और सैनिटाइजर देकर लौट रहा था, लेकिन पुलिस ने सिफारिशों को दरकिनार कर दिया।
बढ़ेगी सख्ती
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आगरा में तीन मई तक किसी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी, बल्कि सोमवार से सख्ती और बढ़ेगी। जोमैटो और स्विगी की होम डिलीवरी बंद कर दी गई है। दूध और सब्जी भी वे ही लोग बेच पाएंगे, जिनके पास इसकी अनुमति होगी।
रविवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में निर्देश दिए कि हॉटस्पॉट वाले जिलों में लॉकडाउन की अवधि में कोई छूट न दी जाए। इसके बाद जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि अब प्रशासन आगरा को हॉट जोन मानकर काम कर रहा है।