उत्तर प्रदेश

असाध्य रोगों का इलाज होम्योपैथी से हुआ है सम्भव – डॉ राजीव सिंह

Ashutosh Gupta & Sankasrhan Shukla, Raebareli: रायबरेली जिले के प्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक और शोधार्थी राजीव सिंह से हमारे संवाददाता आशुतोष गुप्ता ने बात की। कोरोना के विश्वव्यापी भय के माहौल में उनसे खुलकर इस मुद्दे पर चर्चा हुई। उन्होंने कोरोना सम्बन्धी सभी आशंकाओं के तसल्लीबख्श जवाब दिये।

कोरोना के होम्योपैथी इलाज के संबंध में सवाल पूछे जाने और उन्होंने कहा कि यदि इस दिशा में काम किया जाये तो संतोषजनक परिणाम मिलने की खूब संभावना है। अनेक असाध्य रोगों का इलाज होम्योपैथी से सम्भव हुआ है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने डेंगू के इलाज को बताया होम्योपैथी डेंगू का शर्तिया इलाज है।

आयुष अस्पतालों के निर्माण की वकालत

आयुष अस्पतालों के अधिक से अधिक निर्माण की उन्होंने वकालत की। उन्होंने कहा यदि हाल फिलहाल में आयुष के ज्यादा अस्पताल होते तो कोरोना को लेकर इतनी अफरातफरी न होती।सरकार की उस महत्वाकांक्षी स्कीम का भी जिक्र किया जिसमें आयुष अस्पतालों के अधिक से अधिक निर्माण की बात कही गयी थी।

स्वच्छता संबंधी आदतों में आमूलचूल परिवर्तन

इसके अतिरिक्त उन्होंने सामान्य फ्लू के दौरान भी सैनेटाइजेशन की बात कहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद का दौर में हमारी स्वच्छता संबंधी आदतों में आमूलचूल परिवर्तन होगा। कोरोना के खतरे के बाद से लोग अपनी स्वच्छता सम्बन्धी आदतों को लेकर न सिर्फ जागरूक हुए है बल्कि सजग भी हो गए है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *