Nagarjun Agrahari, Amethi: कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी वासियों के साथ अपने पारिवारिक रिश्ते को कायम रखते हुए मदद को आगे आए हैं।
राहुल गांधी ने 12 हजार सैनिटाइजर, 20 हजार थ्री लेयर मास्क तथा 10 हजार साबुन अमेठी भेजकर वितरण की जिम्मेदारी पार्टी जिलाध्यक्ष को सौंपी है। राहुल ने तीन दिन पूर्व अमेठी की गरीब जनता के लिए एक ट्रक चावल व गेहूं भी भेजा था।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार की ओर से 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान लोगों को अपने घरों में रहने की अपील भी की गई है। ऐसे में बड़ी संख्या में गरीब तबके के लोगों को दो जून की रोटी की समस्या हो गई है। इस महामारी के बीच अमेठी के जरूरतमंदों की मदद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी पीछे नहीं हैं। राहुल गांधी ने इस महामारी की लड़ाई में लगे बैंक कर्मी, अफसर, कर्मचारी, कोटेदार आदि लोगों को सुरक्षित रखने के लिए शनिवार को 12 हजार शीशी सैनिटाइजर, 20 हजार थ्री लेयर मास्क तथा 10 हजार साबुन अमेठी भेजा।
शनिवार के बाद सोमवार को राहुल गांधी ने एक बार फिर 20 हजार थ्री लेयर मास्क, 10 हजार सैनिटाइजर व 10 हजार पीस साबुन भेजा है। इस सामग्री को लोगों में वितरित कराने को कहा गया है। गौरतलब होगा कि लॉकडाउन घोषित होने के बाद राहुल गांधी ने अमेठी के जरूरतमंद लोगों के लिए एक ट्रक चावल व एक ट्रक गेहूं अमेठी भेजा था। राहुल गांधी ने इन सामग्रियों के वितरण की जिम्मेदारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल को सौंपी है। जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के सभी 19 ब्लॉकों में प्रति दिन खाद्यान्न की 100-100 किट जरूरतमंद को दी जा रही है। सिंघल ने कहा कि उनकी पार्टी की ओर से शुरू किया गया। बचाव व राहत सामग्री का वितरण कोरोना की समाप्ति तक चलेगा।