उप्र ब्यूरो से आशुतोष गुप्त: अमेठी के सनसनीखेज रोहित अग्रहरि की हत्या के मामले एक सिपाही सहित 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं रविवार अग्रहरि समाज के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में परिजनों ने विरोध प्रर्दशन किया।
परिवारीजनों का आरोप है कि सिपाही नीरज भारती उनके घर में भी आकर रोहित को धमकी दे चुका था। उसी ने हत्या करवायी है। अध्यक्ष रमेश अग्रहरि ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद अग्रहरि समाज के सैकड़ों लोगों ने तहसील में पंहुचकर प्रदर्शन शुरू किया।
एक करोड़ और एक नौकरी की मांग
अग्रहरि समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर हत्या के खुलासे की मांग करने के साथ ही पीड़ित परिवार की सुरक्षा एंव भरणपोषण के लिए 1 करोड़ की सहायता दी जाए। इस मौके पर लोकसभा संयोजक राजेश मसाले, महामंत्री रमाकांत अग्रहरि, माता प्रसाद वैश्य, रायबरेली अग्रहरि समाज के अध्यक्ष राजेंद्र वैश्य, भोला अग्रहरि, फूलचंद्र अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
यह है मामला
शुक्रवार की सुबह स्टेशन से करीब सौ मीटर दूर पूर्वी छोर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के करीब रेलवे लाइन के पास उसका शव पड़ा मिला। शव मिलने पर हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक के भाई राहुल अग्रहरि का आरोप है कि उसके भाई ने लखनऊ जाने की जानकारी दी थी। आरोप है कि रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन भवन के अंदर मोजा और बाहर जूता पड़ा था, जिस स्थान पर शव मिला वहां चप्पल मिला है, जबकि वह जूता पहनकर निकले थे। आरोप है कि भवन के पास तीन चार लोग थे, जिन्होंने मिलकर भाई की हत्या की है।