लखनऊ से सूर्यप्रकाश अग्रहरि: बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार के गलत रवैये से गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, सत्ता का दुरुपयोग जैसी समस्याओं से देश को मुक्ति मिल पाएगी। उन्होंने देश में बाढ़ के मुद्दे को भी उठाते हुए कहा कि भारजा को बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए दीर्घकालीन नीति बनाकर सही तौर से काम करने की जरूरत है।
मायावती ने बुधवार को दो ट्वीट किये। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘बीजेपी व इनकी केंद्र सरकार अपनी हर कमी, गलती व जनविरोधी नीतियों आदि को सही ठहराने के लिए पिछली सरकारों की गलतियों का जो सहारा लेती रहती है, क्या यह उचित है? क्या इनके ऐसे रवैये से गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, सत्ता का दुरुपयोग आदि समस्याओं से देश को मुक्ति मिल पाएगी?’