द फ्रीडम न्यूज, मुंबई: मुंबई के एक होटेल में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की बैठक में अजित पवार भले न नजर आए हों लेकिन उन्होंने मीटिंग खत्म होते ही अपने चाचा यानी एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। शरद पवार के साथ अजित की मुलाकात के दौरान सुप्रिया सुले भी वहां मौजूद रहीं। बता दें कि इससे पहले अजित पवार ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर बनाई गई सरकार के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
अजित को मनाने के लिए एनसीपी की ओर से हरसंभव कोशिश की जा रही थी। अजित पवार की सुप्रिया सुले के पति सदानंद से मंगलवार सुबह मुलाकात की खबरें थीं और तभी से कहा जा रहा था कि वह शरद पवार के खेमे में वापस लौट सकते हैं।
इससे पहले महाविकास अघाड़ी के नेता और मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे को चुने जाने के बाद एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, ‘महाविकास अघाड़ी बनाने का सबसे ज्यादा श्रेय किसी को जाता है तो अजित दादा पवार को जाता है। उनके बिना महाविकास अघाड़ी का बनना संभव नहीं था। मैं शरद पवार साहब से आग्रह करूंगा कि अजित पवार की गलतियों को भुलाकर उन्हें पार्टी में वापस लाने का आदेश दें।’